Video Of Day

Latest Post

बीएयू छात्रों के लिए चलेगा बहुमुखी कार्यक्रम

रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ परविन्दर कौशल ने छात्र-छात्राओं की आवश्यकता के अनुरूप विश्वविद्यालय में विभिन्न बहुमुखी विकास कार्यक्रम चलाये जाने की सहमति दी। कुलपति कक्ष में 26 फरवरी को आयोजित वरीय पदाधिकारियों की बैठक में वर्ष 2018 के लिए खेल-कूद और सांस्कृति गतिविधियों का वार्षिक कैलेन्डर बनाये जाने का निर्णय लिया। विवि स्तर पर 26-28 मार्च को खेल-कूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों सहित तीन दिवसीय चांसलर ट्राफी प्रतियोगिता होगी। इसी तरह 9-10 मार्च को कृषि संकाय में, 14-15 मार्च को वानिकी संकाय में और 16-17 मार्च को पशुचिकित्सा संकाय में संकाय स्तर पर वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता करने का निदेश दिया गया।
सभी संकायों में छात्रों के लिए कौशल विकास, आवश्यकतानुसार उद्यमिता विकास, स्वास्थ्य से संबंधित जागरूकता अभियान, प्रोफेशनल डेवलपमेंन्ट और सांस्कृतिक गतिविधियों कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से आयोजित करने का कुलपति ने निर्देश दिया। उन्होंने छात्र-छात्राओं के हित में संकाय और  विश्वविद्यालय स्तर पर कैरियर काउंसिलिंग और कोचिंग सेल इकाई का अविलंब गठन कर प्रभावी कदम उठाने को कहा।
डॉ कौशल ने कहा कि विश्वविद्यालय अपने छात्रों के बहुमुखी विकास के लिए प्ररूत्नशील है। जिसे देखते हुए विभिन्न कार्यक्र्रमों का वार्षिक कैलेन्डर शीघ्र तैयार कर खेल-कूद, सांस्कृतिक गतिविधि और छात्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाये जाने का निर्णय लिया गया है। इससे राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किये जाने वाले खेल-कूद स्पर्धा, सांस्कृतिक  कार्यक्रमों और प्रतियोगिता परीक्षाओं में छात्र-छात्राओं को बेहतर लाभ का अवसर मिलेगा। बैठक में डॉ राघव ठाकुर, डॉ महादेव महतो, डॉ एन कुदादा, डॉ सुशील प्रसाद, डॉ नीरज कुमार, डॉ परवीन कुमार भी मौजूद थे।

No comments