Video Of Day

Latest Post

पुलिस की कार्रवाई में राजधानी में मिला शराब का तालाब

रांची। होली से पहले राज्‍य के विभिन्‍न इलाकों में सोमवार को अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। इस क्रम में कई जगह अवैध शराब जब्‍त किया गया। राजधानी रांची से सटे इलाके में शराब का तालाब मिला।
धनबाद में उत्पाद विभाग और सुदामडीह की पुलिस के संयुक्त छापेमारी में सुदामडीह थाना क्षेत्र के मोहलबनी रिवरसाइड पाथरडीह एवं अन्य जगहों पर छापामारी कर मोहलबनी स्थित नंदलाल महतो द्वारा संचालित अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टी को ध्वस्त किया गया जहां गया। करीब 100 लीटर तैयार देसी शराब जब्‍त किया गया। एक हजार किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट किया गया। संचालक नंदलाल महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है।
रिवरसाइड स्थित काली होटल के मालिक आलोक रखित के यहां छापेमारी कर होटल से देसी पाउच 147 पीस, किंगफिशर बियर बोतल 650 एम एल 3 बोतलें, किंगफिशर केन बियर 500 एम एल 2 पीस जब्‍त किया गया। होटल संचालक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अवैध शराब कारोबारियों को उत्पाद विभाग अपने साथ धनबाद ले गई।
रांची के होचर में की गई कार्रवाई
रांची के कांके थाना अंतर्गत होचर गांव में कांके थाना के सब इंस्पेक्टर लालजी यादव एवं वरीय पुलिस अधीक्षक रांची के एसओजी ग्रुप के द्वारा अवैध शराब कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी की गई। इसमें लगभग 25 से 30 हजार लीटर देसी शराब बरामद की गई, जिसे छापामारी दल द्वारा नष्ट किया गया। इस छापेमारी के दौरान लगभग जमीन पर गड़ा हुआ 25 से 30 सिंटेक्स 2000 लीटर क्षमता वाली जमीन के अंदर कच्ची शराब बरामद की गई। इस दौरान पूरे क्षेत्र के ग्रामीण जुटे हुए थे, परंतु शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस को बताने वाला एक भी आदमी नहीं मिला। ग्रामीण गुप्त रूप से बताते हैं कि शराब कारोबारी सोना राम साहू और मोना राम साहू के द्वारा सूचना देने वालों की दुर्घटना करा कर हत्या कर दी जाती है। शराब कारोबारी का लिंक झारखंड बिहार के अलावा अन्य राज्यों में भी है।

No comments