Video Of Day

Latest Post

अब 65 साल में रिटायर होंगे कोल इंडिया के डॉक्‍टर

रांची। कोल इंडिया और सहायक कंपनी में कार्यरत डॉक्‍टर अब 65 साल की उम्र में रिटायर करेंगे। यह निर्णय दिल्‍ली में 26 फरवरी को हुई स्‍टैंडिंग कमेटी ऑन सेफ्टी में लिया गया। जल्‍द ही इसका आदेश जारी होने की संभावना है। मौके पर केंद्रीय कोयला मंत्री पीयूष गोयल, कोयला सचिव सुशील कुमार, कोल इंडिया के प्रभारी चेयरमैन गोपाल सिंह भी मौजूद थे।

कोल इंडिया में कार्यरत ठेका श्रमिकों के दुर्घटना में मौत होने पर एक्‍सग्रेसिया के रूप में पांच लाख रुपये दिए जाने पर भी मुहर लगी। कामगारों को पीने का शुद्ध पानी उपलब्‍ध कराने के लिए सभी जगह आर ओ लगाया जाएगा। सकेंड क्‍लास पास वर्करों को तुरंत प्रमोशन दिया जाएगा। बताते चले कि एपेक्‍स जेसीसी में इन मुद्दों पर पहले चर्चा हुई थी। सभी पर सहमति भी बनी थी। बैठक में सभी सहायक कंपनियों के सीएमडी सहित सीटू के मानस मुखर्जी, बीएमएस के डॉ बीके राय और सुरेंद्र पांडेय, एचएमएस के नाथू लाल पांडेय और एटक के पीके जॉर्ज भी मौजूद थे। 

No comments