Video Of Day

Latest Post

कोलगेट ने पेश किया नया नया ऑफर

फाईल फोटो 
रांची। कोलगेट ने कट, प्ले एंड लर्न ऑफर का चौथा संस्करण लांच किया।यह पेशकश टूथपेस्ट के डिब्बों के अंदर छपे विभिन्न किरदारों का उपयोग करते हुए बच्चों को अपनी कहानियां बुनने के लिए प्रोत्साहित करती है। यह पेशकश कोलगेट स्ट्रांग टीथ के लिमिटेड एडिशन पैक्स पर उपलब्ध है। इस वर्ष के ‘कट प्ले एंड लर्न‘ ऑफर की थीम ’जादुई जंगल सफारी’ है। पैक्स के तीन अलग-अलग सेट शामिल हैं, जो खजाने की खोज, कैंपिंग और सफारी का अनुभव के इर्द-गिर्द चलते हैं।
कोलमेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड के प्रबंध निदेशक इसाम बचलानी ने बताया कि कोलगेट स्ट्रांग टीथ पर ‘कट प्ले एंड लर्न‘ ऑफर हमारी इनोवेटिव पैकेजिंग का हिस्सा है। कोलगेट के कट प्ले एंड लर्न ऑफर का लाभ देश भर की खुदरा दुकानों में उपलब्ध कोलगेट स्ट्रांग टीथ टूथपेस्ट के 54 ग्राम, 100 ग्राम, 150 ग्राम, 200 ग्राम, 300 ग्राम और 500 ग्राम पैक्स पर उठाया जा सकता है। ऑफर हालांकि 31 मार्च को खत्म हो जाएगा, लेकिन यह स्टॉक खत्म होने तक उपलब्ध रहेगा। कोलगेट स्ट्रांग टीथ 200 ग्राम पैक पर यह ऑफर पूरे साल के लिए वैध रहेगा।

No comments