सामुदायिक केंद्र का पार्षद ने किया उदघाटन
रांची। रांची नगर
निगम के वार्ड 15 के सिरमटोली में वार्ड कार्यालय-सामुदायिक भवन
का उदघाटन सोमवार को वार्ड पार्षद जेरमिन टोप्पो ने स्थानीय लोगों के साथ किया। सिरमटोली
के पहान राहुल हंस ने पूजा किया। मौके पर सरना समिति के महिला समिति की अध्यक्ष सुशीला कच्छप, मंजू हंस, डोंबा उरांव, अमित, शिबु रूण्डा, सीता मुंडाईन, क्लारा टोप्पो सहित अन्य उपस्थित थे। मुहल्ले
के लोगों ने पार्षद जेरमिन टोप्पो का गुलदस्ता देकर धन्यवाद और आभार प्रकट किया।


No comments