पीजी परीक्षा फार्म भरने की तारीख बढ़े
रांची। आदिवासी
छात्र संघ विवि समिति का शिष्टमंडल सोमवार को प्रो वीसी डॉ कामिनी कुमार से मिला।
सदस्यों ने स्नातकोत्तर के परीक्षा फार्म भरने की तिथि 28 फरवरी से बढ़ाकर दस मार्च
करने की मांग की। उन्होंने कहा कि एक से पांच मार्च तक होली की छुट्टी होने के कारण
एडमिशन फार्म भरने में परेशानी होगी। अभी बैंक में तीन काउंटर होने के बाद भी परेशानी
का सामना करना पड़ रहा है। डॉ कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों की समस्या का निराकरण
नहीं होने पर पांच मार्च के बाद डेट बढ़ाने का निर्णय लिया जाएगा। इस अवसर पर संजय
महली, बिकुल एक्का, लोकदीप साहू, रश्मि
कुजुर, प्रतिभा तिर्की, नरेंद्र महतो,
रोहित तिर्की, कुमारी अंजली भी मौजूद थे।

No comments