Video Of Day

Latest Post

डॉ सोहन राम अध्यक्ष और डॉ शशि किरण तिर्की महासचिव बने

  • बीएयू मेें अखिल भारतीय एससी/एसटी/ओबीसी कर्मचारी संघ का गठन
रांची। राजधानी के कांके स्थित बीएयू के आरएसी सभागार में 26 फरवरी को एससी-एसटी-ओबीसी कर्मियों की आमसभा हुई। झारखंंड प्रदेश एससी/एसटी/ओबीसी इम्पलाई कोर्डिनेशन काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ब्रिजकिशोर राम ने इसकी अध्यक्षता की। इसमें अखिल भारतीय एससी/ एसटी/ओबीसी कर्मचारी संघ का गठन किया गया। सर्वसम्मति से संघ के संरक्षक डॉ एन कुदादा और डॉ जगरनाथ उरांव चुने गयेेे। अध्यक्ष डॉ सोहन राम, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ पूनम होरो, महासचिव डॉ शशि किरण तिर्की, उपाध्यक्ष डॉ विन्धाचल राम, ई विरेंद्र उरांव और डॉ पंकज सेठ, सचिव डॉ आरपी माझी, दिनेश टोप्पो और डॉ वसंत उरांव चुने गये। कोषाध्यक्ष डॉ सबिता एक्का और राजेन्द्र मुंडा, संगठन सचिव बिरेन्द्र लोहरा, अजय कुमार, संजय कुमार, डॉ आरती बीना एक्का, डॉ ललित कुमार दास और दिनेश रजक को मनोनित किया गया।
अध्यक्ष डॉ सोहन राम ने कार्यकरणी सदस्य के रूप में डॉ उदय प्रसाद, गणेश बैठा, शबनम रूंडा, डॉ सुनील कुमार, डॉ जे केरकेटा, डॉ ग्लोरिया तिग्गा, बालू उरांव, श्रीमति पुष्‍पा लकड़ा, अनुराधा टोप्पा आंनद हेम्बरोम, डॉ अरूण कुमार और संजय रवि दास को मनोनित किया। इस बैठक में बिरसा कृषि  विवि के विभिन्न संकाय और ईकाईयों में कार्यरत समुदाय के शिक्षक, वैज्ञानिक और गैर शिक्षककर्मी ने भाग लिया। 

No comments