Video Of Day

Latest Post

आश्रम के बच्‍चों के साथ मनाई होली

रांची। रोट्रेक्ट क्लब ऑफ रांची सिटी और रोट्रेक्ट क्लब ऑफ आईसीडब्‍ल्‍यूएआई ने साथ मिल कर रविवार को होली मिलन अंचल शिशु आश्रम में बच्चों के साथ बनाया। इस अवसर पर बच्चों को चॉकलेट्स, मिक्सचर, बिस्कुट, अबीर, कोलड्रिंक आदि दिया गया। इसे पाकर बच्चे खुश नजर आ रहे थे। मौके पर अध्‍यक्ष नंदिनी बांगड़,  दीप्‍तेश नवल, राहुल, रेशु, शुभम, गौरव, हर्ष, नैंसी, निधि, प्रकाश आदि उपस्थित थे।

No comments