Video Of Day

Latest Post

छह दिवसीय नि:शुल्‍क ट्रेनिंग कराएगी संस्‍था

रांची। आओ हाथ मिलाए संस्था के द्वारा छह दिवसीय निशुल्क ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया जा रहा है। यह चार चरणों में होगा। पहला चरण 5 से 10  मार्च, दूसरा 19 से 24 मार्च, तीसरा 9 से 14 अप्रैल और चौथा 23  से 28 अप्रैल को होगा। इसका मुख्य उद्देश्य आने वाले समय के अनुसार बच्चों को तैयार करना है। उन्हें प्रोफेशनल दुनिया के लिए तैयार किया जाएगा। सेशन में कक्षा 7 से मास्टर तक के बच्चे भाग ले सकते हैं। यह ट्रेनिंग सेशन गृहिणी, युवाओं के लिए भी है। उसमें इंग्लिश, कंप्यूटर ऑपरेटिंग नॉलेज, डिजिटल लिट्रेसी, सॉफ्ट स्किल टेक्निक्स, मोटिवेशनल सेशन, यूज ऑफ जॉब पोर्टल और वूमेन इंपावरमेंट विषय होंगे। ट्रेनिंग सेशन के बाद सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें भाग लेने को इच्‍छुक को एक ID एड्रेस प्रूफ और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ 100 रुपए रजिस्ट्रेशन चार्ज देना हो। वे रांची के गलिम्प्स दा हेरा, तीसरा शिमला लॉज, काली मंदिर के सामने काली स्थान रोड में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 9934525464  पर संपर्क कर सकते हैं।

No comments