लायंस क्लब ऑफ रांची ने लगाया चिकित्सा शिविर
रांची। लायंस क्लब ऑफ रांची के तत्वावधान में गोंदली
पोखर में रविवार को स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इसका उदघाटन पूर्व मुख्यमंत्री
सह सांसद शिबू सोरेन और क्लब के अध्यक्ष राजेश चौधरी ने किया। इसमें लगभग 500 लोगों
की जांच की गई। उन्हें नि:शुल्क दवा दी गई। जांच के क्रम में 40 मरीजों में मोतियाबिंद
की शिकायत पाई गई। उनका ऑपरेशन मंगलवार को किया जाएगा। जांच करने वाले चिकित्सकों में
डॉ एसके जग्गी, डॉ नीलम सक्सेना, डॉ कृष्ण देव प्रसाद, डॉ अहमद, डॉ रंजीत कुमार, डॉ जीतेंद्र कुमार और पॉल ऑप्टिकल की टीम शामिल थी। कार्यक्रम में टीआर आनंद, अरूण सिंह, सिद्धार्थ मजूमदार, सुमित महतो, अजय सखूजा, जेएमएम नेता अंतु तिर्की, मनप्रीत कौर, शुभ्रा मजूमदार, पूनम सखूजा और पूनम आनंद
उपस्थित थे।

No comments