Video Of Day

Latest Post

व्‍यवस्‍था सुगम बनाने रिम्‍स से मांगा सहयोग

रांची। जिंदगी मिलेगी दोबारा फाउंडेशन ने व्‍यवस्‍था को सुगम बनाने के लिए रिम्‍स से ऑफिस और गाडि़यों की पार्किंग के लिए जगह मांगी है। इस बाबत फाउंडेशन के अध्‍यक्ष अश्विनी कुमार राजगढि़या ने रिम्‍स निदेशक को पत्र लिखा है। उन्‍होंने कहा है कि स्‍थाई जगह नहीं होने के कारण कर्मचारियों और एंबुलेंस पार्किंग में परेशानी हो रही है। इससे पूरी तरह से सेवा करने में असमर्थ हैं। रिम्‍स परिसर में एक स्‍थान दें, जहां कुछ शेड लगाकर एक ऑफिस और गाडि़यों की पार्किंग की व्‍यवस्‍था कर सकें।

मुफ्त सेवा देता है फाउंडेशन
फाउंडेशन गरीब असहाय मरीज और शवों को उनके घर तक पहुंचाने का मुफ्त में काम करता है। इसके लिए रिम्‍स में चार एंबुलेंस में उपलब्‍ध कराया गया है। फाउंडेशन ने पांच नवंबर 2017 से सेवा देने का काम शुरू किया। अब तक 630 मरीज और शवों को उनके घर तक पहुंचा चुका है। 

No comments