Video Of Day

Latest Post

मारवाड़ी युवा मंच ने संस्‍थान को सामग्री दी

रांची। मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा द्वारा होली के अवसर पर ओरमांझी के सिकिदरी स्थित महर्षि वाल्मिकी विकलांग एवं अनाथ कल्‍याण सेवाश्रम संस्‍थान में वस्‍तुओं का वितरण किया गया। इस क्रम में बच्‍चों को भोजन एवं कपड़े दिए गए। मौके पर गिरिजा सिन्‍हा, नेहा पटवारी, अन्‍नु पोद्दार, पिंकी अग्रवाल, रश्मि मालपानी, सरिता बथवाल सहित अन्‍य मौजूद थे। 

No comments