Video Of Day

Latest Post

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किया अर्द्धनग्‍न प्रदर्शन

रांची। झारखंड के डिप्लोमा के तीसरे और पांचवे सेमेस्टर के छात्रों के साथ हो रहे अन्याय के ख़िलाफ़ एनएसयूआई के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने नामकुम स्थित एसबीटीई परिसर में अर्द्धनग्‍न प्रदर्शन और अनशन किया। एसबीटीई सचिव को घंटों बंधक बनाएं रखा। प्रदर्शन के बाद  प्रतिनिधिमंडल को वार्ता करने के लिए बुलाया गया, उस दौरान जाने के क्रम में छात्रों पर लाठी चलाया गया। इससे दो छात्र प्रणव सिंह और अभिजीत सिंह घायल भी हुए। एनएसयूआई के झारखंड प्रभारी रोशनलाल बिट्टू को भी चोटें आयीं।
हालात बिगड़ता देख एसबीटीई के निदेशक आए। उन्होंने शिक्षा सचिव से फ़ोन पर बात की। छात्रों को आश्वस्त किया गया कि शिक्षा मंत्री से समय लेकर सभी मांगों को मनवाया जाएगा। निदेशक ने कहा कि छात्र हित में काम कराया जाएगा। उनके जाने के उपरांत शाम साढ़े सात बजे अनशन खत्‍म किया गया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि 28 तक मांगें नहीं माने जाने पर फिर से प्रदेश भर में चरणबद्ध आंदोलन करने पर एनएसयूआई मजबूर होगी।
अनशन में झारखंड प्रभारी रोशनलाल बिट्टू, प्रदेश प्रवक्ता अभिनव भगत, इंद्रजीत सिंह, शारिक अहमद, अनिकेत राज, अभिजीत, प्रताप शेखर, ओम प्रकाश, प्रणव सिंहप्रसेनजित सिंह, शुभम सिंह, सुमित, रवि, विशाल गोस्वामी, रोहित, अब्दुल राबनावज़, ज़ैद अहमद, आमिर, शुभम वर्मा, रुपेश, रोशन कुमार, उपेंद्रमीज़ानप्रतीक शामिल थे।
ये है मांगें
सभी semester के छात्रों को 5th  और 6th सेमेस्टर की परीक्षा फॉर्म भरने और परीक्षा देने की अनुमति दी जाए।
सत्र 2015-18 के 2nd  और 4th सेमेस्टर की विशेष परीक्षा ली जाए।
FCO सिस्टम को तुरंत हटा दिया जाए और नए सत्र से लागू किया जाए।
 VMIT कॉलेज की बढ़ी हुई फीस को अविलंब रोका जाए।

 परीक्षा केंद्र को होम सेंटर किया जाए।

No comments