Video Of Day

Latest Post

ऑस्ट्रेलिया के नए उप प्रधानमंत्री ने संभाला अपना पदभार

कैनबराऑस्ट्रेलिया में नए उप प्रधानमंत्री माइकल मैककॉरमेक ने अपना पदभार संभाल लिया है। नेशनल्स पार्टी के सांसदों ने उन्हे अपना नेता चुना है। उप प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद मेककॉरमेक ने कहा कि मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि लोग यह जान लें कि मेरे रूप में उन्हें एक योद्धा मिला है। मेरे सामने एक बड़ी चुनौती है।

बता दें कि गठबंधन सहयोगी के पूर्व नेता बारनाबे जॉयस ने उत्पीड़न के आरोपों के चलते शुक्रवार को पार्टी के नेता और कैबिनेट मंत्री के तौर पर इस्तीफा दे दिया था। हालांकि उन्होंने संसद से इस्तीफा नहीं दिया ताकि प्रतिनिधि सभा में प्रधानमंत्री मेल्कोल्म टर्नबुल को प्राप्त एक सीट का बहुमत कायम रहे। जॉयस का निजी जीवन इन दिनों विवादों में हैं। विवाह के 24 साल बाद वह अपनी पत्नी से अलग हो गए। उनकी चार बेटियां हैं।

No comments