Video Of Day

Latest Post

झारखंड में अंचल अधिकारी के पिता की गोली मारकर हत्‍या

गुमला। झारखंड चंदवा प्रखंड के अंचल अधिकारी (सीओ) मुमताज अंसारी के पिता अजमत अंसारी की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। घटना सोमवार की सुबह करीब छह बजे की है। जानकारी के मुताबिक गुमला सदर थाना से 15 किलोमीटर दूर खरका-कोटाम मार्ग पर अज्ञात अपराधियों ने उन्‍हें गोली मारी।

स्‍व. अजमत कोटाम गांव से पिकअप वैन में रांची स्थित पंडरा बाजार जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। उनसे लूटपाट भी की। अपराधियों की संख्‍या चार बताई जा रही है। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। मृतक अजमत अंसारी का गांव में राशन,  हार्डवेयर व सीमेंट की दुकान है। उनकी हत्या से स्‍थानीय लोगों में आक्रोश है।

सूचना मिलने पर डीएसपी इंद्रमणि चौधरी, थानेदार राकेश कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्‍थल पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। सैकड़ों लोग गुमला अस्पताल पहुंच गये हैं। अजमत की हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अंशुमान कुमार घटनास्थल पहुंचे। ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। पीड़ित परिवार से मिलकर जल्द अपराधियों के गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया।

No comments