Video Of Day

Latest Post

ब्रिजफोर्ड में ओलंपियाड के विजेता पुरस्‍कृत

रांची। राजधानी रांची के ब्रिजफोर्ड स्‍कूल में सोमवार को पुरस्‍कार वितरण समारोह हुआ। प्राचार्या सीमा चितलांगिया ने जूनियर वर्ग में ‘अंग्रेजी एवं विज्ञान’ भाषा पर आयोजित अंतरराष्‍ट्रीय आंलंपियाड के विजेताओं को पुरस्‍कृत किया। चहक अग्रवाल को सर्वोच्‍च एंट्री पुरस्‍कार मिला। 
त्रैमासिक पत्रिका यंग इंटैक द्वारा सर्वोच्‍च एंट्री पुरस्‍कार की विजयी कक्षा पांचवी की छात्रा चहक अग्रवाल को उन्‍होंने पुरस्‍कृत किया। यह पुरस्‍कार उसे प्रकृति की कहानी मेरी जुबानीविषय पर बेहतर लेख लिखने के लिए मिला। 
पुरस्‍कार स्‍वरुप विजेताओं को प्रमाण पत्र, पदक और पुस्‍तक दिए गए। प्राचार्या ने विजेताओं से कहा कि इस तरह के आयोजन में भाग लेने से बौद्धिक और रचनात्‍मक विकास होता है। वर्तमान समय में भी भाग लेने के लिए उन्‍हें प्रोत्‍साहित किया। 

No comments