Video Of Day

Latest Post

स्‍थानीय नीति में संशोधन की मांग पर आजसू की छात्र इकाई का अनशन

रांची। आजसू पार्टी की छात्र इकाई अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के सदस्‍यों ने रांची के मोरहाबादी मैदान स्थित गांधी प्रतिमा के पास सोमवार से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू किया। वे वर्तमान स्थानीय नीति और नियोजन नीति में संशोधन की मांग कर रहे हैं। अमरण अनशन में राज्यभर से सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
पार्टी के मुख्य केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि राज्य बनने के बाद से ही सर्वे रिकॉर्ड ऑफ राइट्स के आधार पर स्थानीयता परिभाषित करने की मांग की जा रही है। हालांकि सरकार ने जन भावनाओं को दर किनार कर स्थानीय नीति घोषित की है। इससे आदिवासी-मूलवासी अपने ही घर में प्रवासी हो जाएंगे। घोषित नीति में इस राज्य में जन्मे और यहां से मैट्रिक पास हर व्यक्ति को स्थानीय माना गया है। इस नीति से राज्य के आदिवासी-मूलवासी युवा सिपाहीक्लर्कपंचायत सेवकचालक और अनुसेवक की नौकरी नहीं ले पायेंगे। राज्य के युवाओं के लिए यह खतरनाक संकेत है।

No comments