Video Of Day

Latest Post

एग्रीयूनीफेस्ट के प्रतिभागियों ने अनुभव किया साझा

रांची। तिरूपति के श्री वेंकटसरैया पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय में आयोजित 18वां अखिल भारतीय अंतर कृषि विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में बीएयू के पशुचिकित्सा और कृषि संकाय के 20 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। टीम मैनेजर डॉ ज्योतिष केरकेट्टा और डॉ मायूख घोष के नेतृत्व में छात्रों ने नृत्य, क्षेत्रीय गीत, लोक गीत, रंगोली, क्विज़, स्किट, वनएक्ट प्ले, पेंटिंग, वाद-विवाद तथा थिएटर स्पर्धा आदि में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में 52 कृषि एवं पशुचिकित्सा विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। सोमवार को बीएयू के प्रबंध पर्षद कक्ष में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने कुलपति डॉ परविन्दर कौशल से युवा महोत्सव के अनुभवों को साझा किया। अपने स्पर्धा में किये गये प्रदर्शन की जानकारी दी।
छात्र-छात्राओं ने बताया कि अन्य विश्वविद्यालयों के बिजयी प्रतिभागी काफी प्रोफेशनल थे। उन्हें पिछले 6 महीनो से प्रशिक्षण की व्यवस्था उपलब्ध कराई गयी थी। साथ ही उन्हें प्रोफेशनल कोच भी मुहैया कराया गया था। छात्र-छात्राओं ने एग्रीयूनीफेस्ट 2018 में भाग लेने के लिए संतावना पत्र और ट्राफी को कुलपति से साझा किया। कुलपति ने कहा कि छात्र-छात्राओं को मन की शांति और उत्तम स्वास्थ्य के लिए अध्ययन के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में लगन होना चाहिए। आपने प्रतियोगिता में भाग लिया इसका महत्व है, आप अगले वर्ष के लिए बेहतर तैयारी करें। विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं को अन्य गतिविधियों के लिए हर संभव मदद एवं सुविधा देगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कला संस्‍कृति स्पर्धा के कोऑर्डिनेटर डॉ सुशील प्रसाद और टीम मैनेजर  डॉ ज्योतिष केरकेट्टा, डॉ मायूख घोष भी मौजूद थे।

No comments