मेरा श्याम रंगीला, पलकां उघाडा फांगण आ गयो
श्री श्याम संघ ने मनाया फाल्गुन उत्सव
रांची। धार्मिक संस्था श्री श्याम संघ का फाल्गुन उत्सव 26 फरवरी को स्थानीय रांची के अपर बाजार स्थित श्री राधा वल्लभ मंदिर में सुबह गणेश पूजन के साथ शुरू हुआ। गणेश पूजन और निशान पूजन डॉ वेदान्त पोद्दार और डॉ मुदिता ने करवाया। संध्या फाल्गुन एकादशी के मुख्य यजमान विष्णु लोहिया और उनकी धर्मपत्नी ने बाबा श्याम का ज्योंत प्रज्जवलित किया। इसके बाद संस्था के सदस्यों द्वारा गणेश वंदना के साथ भजनों की गंगा प्रवाहित की गई। इस अवसर पर बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार, नयनाभिरााम झांकी, अखंड ज्योत, प्रसाद और सुगधित फूलों की मस्ती भरी होली का आयोजन भी किया गया।
इसके पूर्व श्याम भक्तों द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई। लीेले घोड़े पर खाटू नरेश रथ पर विराजमान थे।
यह जेजे रोड़, शहीद चौक, गांघी चौक, ईस्ट मार्केट रोड़, कार्ट सराय रोड़, वंशीघर अडुकिया रोड़ होते हुए श्री श्याम मंदिर पहुुंची, जहाां भक्तों द्वारा बाबा श्याम को निशान चढाया गया। रास्ते में श्याम भक्त भजन गाते चल रहे थे। पुरा मंदिर परिसर बाबा के भक्तों से भरा पडा़ था। दीपक पोद्दार, कमलेश संचेती, मनोज काबरा,आशीष अग्रवाल ने भजनों का ऐसा समा बांधा कि सभी भक्त झूमते नजर आये। डोरी खेेंच के राखिजो यो है बाबा को निशान, चढ़वा दे हो बाबा श्याम निशान म्हारों, बाबा श्याम के दरबार मची रे होली, मेरा श्याम रंगीला, रंगीलो बाबा श्याम, होली खेला आपा चालगां खाटूघाम, जैसे भजनों पर मंदिर प्रांगण में धमाल मची रही।
शहर के सभी समाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं ने इस अवसर पर पधार कर बाबा श्याम के दरबार में हाजरी लगायी। भजनों का सिलसिला रात एक बजे तक चला। बाबा श्याम को महाप्रसाद खीर, चुरमा का भोग लगया गया। उपस्थित भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। इसके बाद महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपक पोद्दार, कमलेश संचेती, सौरभ कटारूका, विनायक पोद्दार, हरेन्द अग्रवाल, आकाश शर्मा, आशीष अग्रवाल, विशाल शर्मा, अनिल अग्रवाल, संतोष लोहिया, प्रकाश अग्रवाल, प्रवीण मंगल, अजय कटारूका, सुरेश सारडा, प्रताप राव,बिमल खुटेटा,उत्कर्ष लोहिया ने योगदान दिया।



No comments