Video Of Day

Latest Post

टीवीएस मोटर ने पेश किया अपाचे आरटीआर 200 4वी एबीएस

रांची। टीवीएस मोटर कंपनी ने एबीएस के साथ टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी पेश किया है। इस प्रीमियम मोटर साइकिल का कारबोरेटर संस्करण नए डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) से युक्त है। इस वेरिएंट में अगले मड गार्ड के दाएं हिस्से पर एबीएस स्टिकर भी होगा। मोटर साइकिल में आकर्षक 8500 आरपीएम के साथ 20.5 पीएस का अधिकतम पावर और 7000 आरपीएस के साथ 18.1 एनएम टार्क है। इसके साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स है।
127 किमी प्रति घंटा की अधिकतम गति के साथ डुअल चैनल एबीएस युक्त टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी महज 3.95 सेकेंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की गति पकड़ लेती है। सुरक्षा के साथ जबरर्दस्त तेजी और शानदार रेस परफॉर्मेंस मुहैया कराने के लिए डिजाइन किए गए इस वेरिएंट को टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी एबीएस के तौर पर पेश किया गया है। यह नया वेरिएंट पूरे भारत में 1,07,485 रुपये (एक्स-शोरुम दिल्ली) में उपलब्ध होगा। 

No comments