तनवीर पेयजल के अभियंता प्रमुख बने
रांची। जनवीर अख्तर
को पेयजल विभाग का अभियंता प्रमुख बनाया गया है। कार्यकारी व्यवस्था के तहत तत्काल
प्रभाव से यह आदेश लागू किया गया है। श्री अख्तर वर्तमान में मुख्य अभियंता (सीडीओ)
के प्रावैधिक सचिव सह प्रभारी मुख्य अभियंता (सीडीओ) के पद पर कार्यरत थे। पेयजल विभाग
ने इसकी अधिसूचना 26 फरवरी को जारी कर दी।

No comments