Video Of Day

Latest Post

विश्‍वकर्मा मंच के मिलन समारोह में हुई कई प्रतियोगिता

रांची। विश्‍वकर्मा मंच झारखंड (लोहार समाज) का पारिवारिक मिलन समारोह सह वनभोज रांची के नामकोम स्थित हाईटेंशन मैदान में हुआ। अतिथि मुरारीलाल विश्‍वकर्मा, विशिष्‍ट अतिथि मनोज कुमार विश्‍वकर्मा, दुधेश्‍वर विश्‍वकर्मा, विक्रांत विश्‍वकर्मा, लखन विश्‍वकर्मा, मुन्‍न विश्‍वकर्मा थे। कार्यक्रम में संगीत, जादू सहित कई सांस्‍कृतिक गतिविधियां हुई। म्‍यूजिकल चेयर, माथे पर‍ बिंदी लगाओ, डांस, फैंसी ड्रेस, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। विजेताओं को प्रमाण पत्र और स्‍मृति चिह्न देकर पुरस्‍कृत किया गया। 
सीनियर ग्रुप के डांस में प्रथम खुशी शर्मा, द्वितीय कोमल और तृतीय निधि रही। जूनियर में आयुषी, अनिता, स्‍वर्ण श्रृंखला। चित्रकला में अं‍जलि कुमारी, प्रिंस कुमार और स्‍वर्णिम स्‍वीकृत। फैंसी ड्रेस में सुप्रिया, अायुषी और कृतिका। म्‍यूजिकल चेयर में मेहंदी शर्मा, किरण शर्मा और मिनी विश्‍वकर्मा। बिंदी लगाओ में सीमा शर्मा, मिनी विश्‍वकर्मा और सविता कुमारी विजेता रही। खेल का संचालन राखी विश्‍वकमा्र की देखरेख में कविता शर्मा, अनिता शर्मा, विजय सोनी शर्मा, मंजू शर्मा और संचिता कुमारी ने किया।
कार्यक्रम की अध्‍यक्षता भीम शर्मा ने की। संचालन महासचिव राजेश कुमार और पूर्व उपाध्‍यक्ष श्रीकांत शर्मा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रंजीत विश्‍वकर्मा, महेश विश्‍वकर्मा, प्रदीप विश्‍वकर्मा, यशवंत विश्‍वकर्मा, मनोज कुमार शर्मा, जगदेव मिस्‍त्री, राजेश कुमार शर्मा, विजय प्रसाद, सतीश शर्मा, रविकांत शर्मा, अरूण विश्‍वकर्मा, सुरेश चंद्र शर्मा, विरेंद्र शर्मा का सहयोग रहा। कोर कमेटी के सत्‍यनारायण शर्मा, राकेश कुमार शर्मा, कृष्‍ण कुमार शर्मा, नारायण विश्‍वकर्मा और सलाहकार स‍मिति के सुजीत कुमार शर्मा, कृष्‍ण कुमार विश्‍वकर्मा, मनोज कुमार विश्‍वकर्मा सहित अन्‍य ने योगदान दिया। 

No comments