Video Of Day

Latest Post

आंतकवाद से निपटने के लिए इंडोनेशियाई सरकार उठाएगी यह मजबूत कदम

जकार्ताइंडोनेशियाई सरकार कट्टरपंथ से निपटने के लिए एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है। सरकार दोषी करार दिए गए उग्रवादियों और हमलों में जीवित बचे लोगों को एक साथ लाने का प्रयास कर रही है। इंडोनेशिया के आतंकवाद निरोधी एजेंसी में कट्टरपंथ की रोकथाम संबंधी विभाग के निदेशक ने कहा  कि समाज की मुख्य धारा से जुड़़ चुके करीब 120 उग्रवादी, वर्ष 2002 में बाली में हुए धमाकों और वर्ष 2004 में जकार्ता स्थित ऑस्ट्रेलिया के दूतावास पर हुए बम धमाकों में जीवित बचे लोगों समेत दर्जनों पीड़ितों से माफी मांगेंगे। मीडिया को जकार्ता होटल में सोमवार से शुरू हुई तीन दिवसीय बैठक से दूर रख गया है। मीडिया को केवल अंतिम दिन होने वाले कार्यक्रम में बुलाया जाएगा। 

No comments