डीबीटी योजना के खिलाफ पदयात्रा, सीएम आवास जाएगा
रांची। राजधानी के
नगड़ी प्रखंड से डीबीटी योजना रद्द करने की मांग को लेकर 26 विपक्षी पार्टी और समाजसेवी
संस्था के सदस्यों ने सोमवार को सामूहिक पदयात्रा निकाली। यह सीएम आवास तक जाएगी।यह प्रखंड के कटहल मोड़ से शुरू
हुई। विपक्षी पार्टियों का कहना है कि इस योजना से राशन के लाभुकों को परेशानी हो रही
है। बैंकों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। पैसा सही खाते में नहीं आ रहा है। बैंकों
का लिंक फेल होने से पैसा नहीं मिल पाता है। किसी कारणवश एक माह का राशन नहींं ले
पाने पर कार्ड रद्द कर दिया जा रहा है। प्रखंड के लोग इन समस्याओं से पिछले चार
महीनों से जूझ रहे हैं। नेताओं ने कहा कि हमारी मांग है कि नगड़ी प्रखंड से डीबीटी
योजना बंद की जाए। जब तक योजना बंद नहीं की जाती, तब तक हम जमीनी स्तर पर योजना का विरोध करते रहेंगे।

No comments