Video Of Day

Latest Post

अकेला थे और बन गए सीएमडी

नई दिल्‍ली। फर्टिलाईजर एंड केमिकल्‍स त्रावणकोर लिमिटेड के सीएमडी के पद के लिए दिल्‍ली में 27 फरवरी को इंटरव्‍यू था। लोक उद्यम चयन बोर्ड ने इसका आयोजन किया था। इस पद के लिए एक मात्र उम्‍मीदवार किशोर रुंगटा थे। बोर्ड ने इस पद के लिए उनके नाम की अनुशंसा भी कर दी। आदेश जारी होने के बाद वे पदभार ग्रहण करेंगे। वर्तमान में वह इलेक्‍ट्रोनिक्‍स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में निदेशक (वित्‍त) के तौर पर काम कर रहे हैं। हालांकि, अनिरुद्ध प्रसाद सिंह उनके तरह भाग्‍यशाली नहीं थे। महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड के निदेशक (वित्‍त) के लिए 23 फरवरी को हुए इंटरव्‍यू में भी वे एकमात्र आवेदक थे। बोर्ड ने इंटरव्‍यू के बाद और उम्‍मीदवारों को देखने का फैसला किया था। श्री सिंह वर्तमान में निगम में ही महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। 

No comments