Video Of Day

Latest Post

प्रेमसंस मोटर के ट्रू वैल्‍यू ने मनाई 11वी वर्षगांठ

रांची। मारूति के अधिकृत विक्रेता प्रेमसंस मोटर के ट्रू वैल्‍यू, कांके रोड ने सोमवार को 11वीं वर्षगांठ मनाई। सीएमडी पुनीत कुमार पोद्दार, वाईस प्रेसीडेंट अवध पोद्दार, सीजीएम राजीव सिन्‍हा, जीएम फायनांस अनिल कुमार, ट्रू वेल्‍यू बिजनेस हेड सुखवीर सिंह, ट्रू वैल्‍यू मैनेजर पंकज कुमार सोनी और बिरसा चौक के सेल्‍स मैनेजर ऋषम सुमन ने केक काटा। बिजनेस हेड ने बताया कि यहां चुनिंदा कर में एक साल की वारंटी और तीन फ्री सर्विस दी जाती है। बेहतरीन गाडि़यों का 250 से अधिक का फ्रेश स्‍टॉक उपलब्‍ध है। इसकी रेंज 50 हजार से सात लाख रुपये तक है। फाइनेंस की की सुविधा भी आकर्षक ब्‍याज दर पर उपलब्‍ध है। सीएमडी ने कहा कि हमारे सारे व्‍यापार ग्राहक देवो भव:की नीति पर चलते हैं। इसे ही अपनी सफलता की कुंजी मानते हैं। कर्मियों की कर्मठता, मेहनत और ईमानदारी की बदौलत प्रतिष्‍ठान यहां खड़ा है। मौके पर राकेश सिंह, पीके सिन्‍हा, किरण बगई भी मौजूद थे। 

No comments