रेनो डस्टर खरीदे, एक लाख तक बचाएं
रांची। रेनाेे डस्टर खरीदे और एक लाख रुपये तक बचाएं। कंपनी ने एक मार्च से डस्टर की पेट्रोल वर्जन अब 7.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी। डीजल वर्जन 8.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। एमवाय 18 श्रेणी में फेरबदल के बाद नए ग्राहक एक मार्च से 1 लाख रुपये तक बचा सकते हैं।
रेनो इंडिया ऑपरेशंस के राष्ट्रीय सीईओ और प्रबंध निदेशक सुमित साहनी ने कहा कि स्थानीयकरण के इस लाभ को अपने नए डस्टर ग्राहकों तक पहुंचाने में खुशी हो रही है। डस्टर श्रेणी बेजोड़ प्रदर्शन, बेहतर चालन क्षमता और दक्षता प्रदान करती है। एक स्टाइलिश और मजबूत एसयूवी, जो आकर्षक तो है ही, दृढ़ता और गतिशीलता भी दर्शाती है। इसकी बाहरी डिजाइन भी जबर्दस्त है, जो इसकी प्रतिष्ठित एसयूवी अपील को दर्शाती है।
रेनो इंडिया ऑपरेशंस के राष्ट्रीय सीईओ और प्रबंध निदेशक सुमित साहनी ने कहा कि स्थानीयकरण के इस लाभ को अपने नए डस्टर ग्राहकों तक पहुंचाने में खुशी हो रही है। डस्टर श्रेणी बेजोड़ प्रदर्शन, बेहतर चालन क्षमता और दक्षता प्रदान करती है। एक स्टाइलिश और मजबूत एसयूवी, जो आकर्षक तो है ही, दृढ़ता और गतिशीलता भी दर्शाती है। इसकी बाहरी डिजाइन भी जबर्दस्त है, जो इसकी प्रतिष्ठित एसयूवी अपील को दर्शाती है।

No comments