Video Of Day

Latest Post

कोल इंडिया के अध्‍यक्ष ने की सीसीएल की समीक्षा


रांची। कोल इंडिया के अध्‍यक्ष गोपाल सिंह ने शनिवार को रांची स्थित सीसीएल मुख्यालय  के ‘कोयला कक्षमें सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के कार्य निष्पादन की समीक्षा की। वे सीसीएल के सीएमडी भी हैं। कहा कि चालू वित्‍तीय वर्ष 2017-18 में कोयला उत्‍पादन के लक्ष्‍य की प्राप्ति के लिए हर संभव कदम उठाएं। महाप्रबंधकों से कहा कि आप कर्मियों को प्रेरित कर लक्ष्‍य प्राप्ति के लिए उनका मनोबल बढ़ाये। मुख्‍यालय सभी क्षेत्रों को हरसंभव सहयोग प्रदान करे। मार्च माह में सभी कर्मी अपना सर्वश्रेष्‍ठ योगदान देंगे और सम्मिलित प्रयास से निश्‍चय ही सीसीएल अपना लक्ष्‍य प्राप्‍त कर सकेगा   बैठक में  निदेशक निदेशक (वित्त) डीके घोष, निदेशक (तकनिकी/संचालन )  सुबीर चंद्रा, निदेशक (योगना एवं परियोजना)  एके मिश्रा,  मुख्यालय के महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष, क्षेत्रों के महाप्रपंधक सहित स्टेकहोल्डर्स उपस्थित थे 


No comments