कोल इंडिया प्रभारी चेयरमैन को तीन माह सेवा विस्तार
रांची। गोपाल सिंह को कोल इंडिया
चेयरमैन के तौर पर तीन महीने का सेवा विस्तार दिया गया है। यह एक मार्च से प्रभावी
है। कोयला मंत्रालय के पत्र के आलोक में कोल इंडिया ने इसका आदेश जारी कर दिया है।
हालांकि आदेश में यह भी लिखा हुआ है कि चेयरमैन की नियमित नियुक्ति होने या अगले आदेश
तक श्री सिंह प्रभारी के तौर पर बने रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक इस बार श्री सिंह को
अंतिम बार सेवा विस्तार दिया गया है। अवधि खत्म हो जाने के बाद नियमित चेयरमैन को
ही कमान मिलेगा।
छह माह से प्रभार में
श्री सिंह बीते छह महीने से कोल इंडिया चेयरमैन
के प्रभार में हैं। पूर्व कोल इंडिया चेयरमैन एस भट्टाचार्य के 31 अगस्त को रिटायर होने के
बाद श्री सिंह को इसकी जिम्मेवारी दी गई है।
हो चुका है इंटरव्यू
कोल इंडिया चेयरमैन की नियमित नियुक्ति
के लिए बीते 16 फरवरी को इंटरव्यू हो चुका है। इसका रिजल्ट आना बाकी है। इस पद के
लिए नौ अफसरों ने अपने भाग्य आजमाए हैं।


No comments