कोल इंडिया ने सैकड़ों अफसरों को बनाया मैनेजर
रांची। कोल इंडिया
ने सैकड़ों अफसरों को डिप्टी मैनेजर से मैनेजर बना दिया है। उन्हें ई-4 ग्रेड से
ई-5 ग्रेड में प्रोन्नति दी गई है। इसमें काफी संवर्ग के अधिकारी शामिल हैं। ये अधिकारी
कोल इंडिया मुख्यालय सहित विभिन्न सहायक कंपनियों में पदस्थापित हैं। नए पद के अनुसार
उनका वेतनमान 32,900 से 58,000 रुपये हो जाएगा। प्रोन्नति का आदेश 19 फरवरी को कोल इंडिया ने जारी कर दिया
है। इसमें माईनिंग फर्स्ट क्लास के 116 अफसरों को प्रोन्नति दी गई है।
माईनिंग सेकेंड
क्लास के 13, ईएंडएम के 56, पीआर के एक, ज्यूलॉजी के 45, सिविल
के आठ, उत्खनन के 32, वित्त के 36,
मेडिकल (विशेषज्ञ) के सात, वरीय चिकित्सा विशेषज्ञ
के पांच, एमएम के एक, एमएंडएस के दस,
कार्मिक के 39, लीगल के चार, सचिवीय-ओएल के दो, सिस्टम के सात, सर्वे के सात, ड्रिलिंग और सीपी के एक-एक अफसरों को प्रोन्नति
दी गई है।

No comments