Video Of Day

Latest Post

कांग्रेस ने नगर निकाय प्रत्‍याशियों की घोषणा की

रांची। प्रदेश कांग्रेस से नगर निकाय चुनाव के लिए प्रत्‍याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। फिलहाल नगर पंचायत और नगर परिषद के लिए उम्‍मीदवार तय किए गए है1 हुसैनाबाद नगर पंचायत के अध्‍यक्ष/महापौर पद के लिए मुन्‍ना कुमार देव और उपाध्‍यक्ष/उप महापौर के लिए रिजवान अहमद को टिकट दिया गया है। लातेहार नगर पंचायत में अध्‍यक्ष रन्‍ती देवी। राजमहल नगर पंचायत के अध्‍यक्ष भवना गुप्‍ता और उपाध्‍यक्ष अब्‍दुल्‍लाह शेख। बरहरवा नगर पंचायत के अध्‍यक्ष राकेश कुमार ओर उपाध्‍यक्ष नसीरुद्दीन। बासुकीनाथ नगर पंचायत में अध्‍यक्ष वीणा देवी और उपाध्‍यक्ष अमित कुमार। बुंडू नगर पंचायत के अध्‍यक्ष मानकी मुंडा और उपाध्‍यक्ष प्रदीप कुमार महतो। सरायकेला नगर पंचायत में उपाध्‍यक्ष सत्‍य किंकर दास। चाकुलिया नगर पंचायत के अध्‍यक्ष सोमवारी सोरेन और उपाध्‍यक्ष संजय घोष। डोमचांच नगर पंचायत के अध्‍यक्ष में लीलावती मेहता को टिकट दिया गया है। 

नगर परिषद में गढ़वा के लिए अध्‍यक्ष कमर अफदर और उपाध्‍यक्ष राजेश चौबे। चतरा नगर परिषद के लिए प्रतिमा देवी और मो नेसार। साहेबगंज नगर परिषद के लिए बासुकीनाथ यादव और अखलाख नदीम। पाकुड़ नगर परिषद के लिए रितु पांडेय और कुमार सरकार। गोड्डा नगर परिषद के लिए ध्‍यान झा और अंजुम अख्‍तर। दुमका नगर परिषद के लिए अरबी खातून और मनोज अंबष्‍ठ, मधुपुर नगर परिषद के लिए डॉ मारग्रेट रोज रानी हेमब्रोम और फैज कैशर, मिहिजाम नगर परिषद के लिए‍ अरूण कुमार दास और शांति देवी, चिरकुंडा नगर परिषद के लिए मुरली तुरी और अब्‍दुल अहमद, लोहरदगा नगर परिषद के लिए अनुपमा भगत और राऊ अंसारी, सिमडेगा नगर परिषद के लिए पुष्‍पा कुल्‍लू और कात्‍यानी प्रसाद, गुमला नगर परिषद के लिए दीप नारायण उरांव और रमेश्‍ कुमार चीनी, चाईबासा नगर परिषद के लिए नीला नाग और सुनीत शर्मा, रामगढ़ नगर परिषद के लिए दिनेश मुंडा और मुकेश यादव, जामताड़ा नगर परिषद के लिए मुक्‍ता मंडल और संजय अग्रवाल को प्रत्‍याशी घोषित किया गया है। झुमरी तिलैया नगर परिषद उप चुनाव के लिए अध्‍यक्ष सैयद नसीम को प्रत्‍याशी बनाया गया है।

No comments