सीआरपीएफ महानिदेशक ने मुठभेड़ में शामिल जवानों को किया सम्मानित
रांची। सीआरपीएफ
के महानिदेशक राजीव राय भटनागर एक मार्च को पलामू जिले के 134 बटालियन सीआरपीएफ के कुहकुहकलां कैंप पहुंचे।
वे आठ मार्च और 26 फरवरी को माओवादियों के मध्य जोन के राकेश भुईयां के दस्ते से
हुए मुठभेड़ में शामिल जवानों से मिले। उक्त मुठभेड़ में मध्य जोन के सब जोनल
कमांडर राकेश भुईयां सहित छह माओवादी मारे गए थे। दो महिला माओवादी पकडे गए थे।
मुठभेड़ में शामिल 25
जवानों और अफसरों को उनकी वीरता और शौर्य के
लिए महानिदेशक के प्रशंसा पदक एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। पूरी टीम को
इनाम राशि वितरित किया। जवानों के हौसला आफजाई के लिए महानिदेशक उनके साथ बडा खाना
में सम्मलित हुए। होली की शुभकामनाएं दी।
महानिदेशक ने जवानों
को राज्य से माओवादियों के आतंक को जड़ से खत्म करने के लिए प्रेरित किया। आश्वस्त
किया कि इस काम के लिए उन्हें हर संभव मदद की जाएगी। इसके बाद महानिदेशक ने सीआरपीएफ
और राज्य पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ माओवाद को खत्म करने के आगे की योजना
पर बैठक की। मौके पर कुलदीप सिंह अपर पुलिस महानिदेशक सीआरपीएफ, आरके मल्लिक अपर
पुलिस महानिदेशक झारखंड पुलिस, सदानंद दाते पुलिस महानिरीक्षक (परिचालन) सीआरपीएफ, संजय आनंद लाठकर पुलिस महानिरीक्षक झारखंड सेक्टर, सीआरपीएफ,
राजीव राय पुलिस उपमहानिरीक्षक (परिचालन) झारखंड सेक्टर सीआरपीएफ, जयंत पॉल पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज पलामू सीआरपीएफ
सहित सीआरपीएफ एवं राज्य पुलिस के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।


No comments