Video Of Day

Latest Post

किसानों को सूक्ष्‍म सिंचाई की पद्धति बताई


रांची। सुनियोजित कृषि पद्धति विकास केंद्र, बिरसा कृषि विवि द्वारा तोरपा ब्‍लॉक के सताल गांव में 24 मार्च को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मौजूद 50 किसानों को बागवानी फसलों में सूक्ष्‍म सिंचाई पद्धति की जानकारी दी गई। उन्‍हें सूक्ष्‍म सिंचाई की विधि और उसके अव्‍यव के साथ सब्‍जी की खेती के बारे में बताया गया। विवि के कृषि अभियंत्रण विभाग के वरिष्‍ठ अनुसंधान अध्‍येता विकास कुमार और अरुण कुमार ने जानकारी दी। इस कार्यक्रम के आयोजन में ग्रामीण विकास विभाग के तकनीकी विशेषज्ञ पियूष कुमार श्रीवास्‍तव और रामधन साहू ने योगदान किया।

No comments