Video Of Day

Latest Post

हल्दिया आनंद विहार एक्सप्रेस में नहीं लगी अतिरिक्त बोगी, यात्रियों की किरकिरी

जमशेदपुर। हल्दिया आनंद विहार एक्सप्रेस में अतिरिक्त बोगी नहीं लगने से यात्रियों ने गुरुवार को टाटानगर में जमकर हंगामा किया। हंगामे के कारण आधे घंटे तक स्टेशन पर अफरातफरी मची रही। बाद में आरपीएफ ने किसी तरह मामले को शांत कराया, हालांकि अतिरिक्त बोगी के बिना ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई।

दरअसल, होली की बढ़ती भीड़ के कारण रेलवे ने इस टेन में अतिरिक्त बोगी लगाने का भरोसा दिलाया था। इसी आधार पर यात्रियों ने आरक्षण भी करा लिया था। हल्दिया से टेन खुलने पर उन्हें खड़गपुर में कोच लगाने का भरोसा दिया। खड़गपुर में जब बोगी नहीं लगी तो यात्रियों ने नाराजगी जाहिर की। यात्रियों को यहां यह भरोसा दिलाया गया कि टाटानगर में बोगी लगा दी जाएगी। अतिरिक्त बोगी के यात्री दूसरे की सीट पर बैठकर टाटानगर तक पहुंचे। गुरुवार दोपहर 12.45 बजे ट्रेन के टाटानगर स्टेशन पहुंचने के बाद जब यात्रियों ने बोगी के बारे में जानकारी हासिल की तो उन्हें फिर निराश होना पड़ा। इससे यात्री भड़क उठे और हंगामा करने लगे। उनका आरोप था कि रेलवे ने इन्हें झूठा आश्वासन देकर अंधेरे में रखा। आरपीएफ के जवानों ने हंगामा शांत कराया।

No comments