Video Of Day

Latest Post

मारवाड़ी समाज के होली मिलन में जमा रंग


रांची। मारवाड़ी सहायक समिति के तत्‍वावधान में दो मार्च को हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में संपूर्ण मारवाड़ी समाज को होली मिलन हुआ। इसमें झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्‍मेलन, अग्रवाल सभा, माहेश्‍वरी सभा, दिगंबर जैन पंचायत, मारवाड़ी ब्राह्मण सभा, रांची जिला मारवाड़ी सम्‍मेलन, हरियाणा संघ, झारखंड प्रांतीय अग्रवाल सम्‍मेलन, झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा, समर्पण महिला शाखा, ओसवाल संघ, विजयवर्गीय सभा, राजस्‍थानी प्रोफेशनल एसोसिएशन, मारवाड़ी महिला मंच-रांची शाखा, मारवाड़ी सैन समाज,  खंडेलवाल वैश्‍य संघ, राजहरिमा मेघाजीवी संभार आदि के सदस्‍यों ने हिस्‍सा लिया।
इस अवसर पर भजन/ढप के अलावा कन्‍हैया इवेंट्स के द्वारा होली पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्‍तुत किया गया। उपस्थित सदस्‍यों ने बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। अबीर-गुलाल की होली खेली। कार्यक्रम के संयोजक कमल जैन, मनमोहन मोहता, श्‍याम सुंदर बजाज, कौशल राजगढि़या, सुमिता लाठ, किरण खेतान थे। मौके पर अध्‍यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल, मंत्री अशोक नारसरिया, उपाध्‍यक्ष प्रदीप कुमार राजगढि़या, रतन मोर, मनोज बजाज सहित अन्‍य मौजूद थे।


No comments