Video Of Day

Latest Post

जागरूकता अभियान चलाकर होली मिलन मनाया

रांची। छात्र क्‍लब और विश्‍वकर्मा युवा  सुरक्षा मंच के संयुक्‍त तत्‍वावधान में होली मिलन पर्यावरण, यातायात और स्‍वास्‍थ्‍य जागरूकता अभियान के रूप में मनाया गया। इसका नेतृत्‍व संतोष कुमार श्रेयांश ने किया। इस अवसर पर डॉ अनुज कुमार पटेल ने स्‍वास्‍थ्‍य, शिव किशोर शर्मा ने यातायात और देवनंदन कुमार साहू ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश घूम-घूमकर गांव के लोगों को दिया।
कीचड़ से होली खेल रहे लोगों को तिलक होली खेलने और पानी की बर्बादी नहीं करने की सलाह दी। संस्‍था के लोगों ने ग्रामीण क्षेत्र रवि स्‍टील, पंडरा, धनईसोसो, चटकपुर रातू में तिलक होली और जल बचाव का संदेश दिया। ग्रामीणों के बीच रंग और अबीर बांटा। 
अभियान के क्रम में संस्‍था के लोगों ने रातू थाना प्रभारी अमोद नारायण सिंह, खादी बोर्ड के अध्‍यक्ष संजय सेठ, पुलिस प्रशासनिक अधिकारी बीबी प्रधान, पूर्व मुख्‍यमंत्री अर्जुन मुंडा, भाजना नेत्री सीमा शर्मा और पंडरा थाना प्रभारी से मिलकर होली की शुभकामनाएं दी। अभियान में विकास कुमार वेदांत, गोवरमेंट भगत, विनय कुमार शर्मा सहित अन्‍य शामिल थे। 

No comments