डीसी से अनाथ बच्चों के साथ खेली होली
सिमडेगा। जिले के
उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने बाल गृह में अनाथ बेघर पीड़ित बालकों के साथ शुक्रवार को
होली खेली। सभी बच्चों को रंग लगाकर उसके भावी जीवन की शुभकामनाएं दी। भ्रोसा दिलाया
कि उनके हर सुख दुख में जिला प्रशासन हर संभव खड़ा रहेगा। यह केंद्र झारखंड सरकार
संपोषित और सहयोग विलेज द्वारा संचालित है। मौके पर उपस्थित सिमडेगा चैंबर के
प्रतिनिधियों ने भी बच्चों के साथ होली खेली। उनको शुभकामनाएं दी। मौके पर जिला
बाल संरक्षण समिति के तेजबल शुभम, चैंबर अध्यक्ष मोतीलाल अग्रवाल, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज झा सहित अन्य उपस्थित थे।

No comments