Video Of Day

Latest Post

माओवादियों के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी सफलता

  • गुरदरी के लोदापाठ जंगल मे छापा मार भारी मात्रा में हथियार, कारतूस बरामद
गुमला। गुमला व लोहरदगा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बार फिर माओवादियों को भारी क्षति पहुँची। गुप्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक गुमला व पुलिस अधीक्षक लोहरदगा द्वारा गठित टीम ने शनिवार की सुबह गुरदरी थाना के लोदापाठ गांव स्थित जंगल में छापामारी कर भारी मात्रा में राइफल, कारतूस, मैगजीन, हैंड ग्रेनेड डेटोनेटर, मैगजीन पाउच, राइफल का स्पेयर पार्ट्स और नक्सली साहित्य बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक अंशुमान कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बतलाया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की भाकपा माओवादी संगठन द्वारा पुलिस को व्यापक नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से हथियार, कारतूस, गोला बारूद छिपाकर जंगल में रखा गया है। इस पर गुमला व लोहरदगा पुलिस द्वारा संयुक्त टीम का गठन किया गया।

बरामद हथियार में कार्बाइन राइफल मैगजीन एक पीस, 315 राइफल मैगजीन एक पीस, 9 mm का गोली 85 पीस,  315 बोर का गोली 77 पीस, हैंड ग्रेनेड 02 पीस, डेटोनेटर 2 पीस, मैगजीन पाउच 2, राइफल का स्पेयर पार्ट्स और नक्सली साहित्य बरामद किया गया है

टीम में CRPF 218 बटालियन के कमांडेंट राकेश चंद्रा, डिप्टी कमांडेंट विशाल सिंह अपनी टीम के साथ, 158 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट आर फिलीप अपनी टीम के साथ, 209 कोबरा के कमांडेंट जिया उल हक, असिस्टेंट कमांडेंट अभिमन्यु अपनी टीम के साथ, अपर पुलिस अधीक्षक लोहरदग्गा, गुमला अभियान  एएसपी सरोज कुमार, गुरदरी थानेदार काजल दुबे अपनी टीम के साथ शामिल थे। एसपी ने टीम को बधाई दी।

No comments