Video Of Day

Latest Post

सेनेटरी नेपकिन वितरण कर बेटी की रक्षा का दिया संदेश

रांची। जेसीआइ रांची उड़ान ने रांची के अग्रसेन पथ में स्थित  भुइयां टोली में महिलाओं को बेटी के जन्म और परवरिश के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं जानकारी दी। अध्यक्ष दीप्ति बजाज ने कहा कि उड़ान की तरफ से भी उन्हें हर प्रकार की मदद की जायेगी। अपने बच्चों में बेटा और बेटी के अंतर को मिटाकर एक समान पालन पोषण करें। हर बेटी को शिक्षा का अवसर देकर आत्मनिर्भर बनने का प्रयास करें।
संस्था की तरफ से सेनेटरी नेपकिन वितरण कर उन्हें स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति सजग रहने को प्रेरित किया गया। केक, चिप्स और चॉकलेट भी बच्‍चों को दिया गया। संस्था की ओर सचिव भावना काबरा, पूर्व अध्यक्ष वृंदा अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, डॉली खेतावत, उमा जैन, आशु सर्राफ, ममता टिबडे़वाल, रिंकी मोदी, रेखा नारसारिया, टीना जैन, सुमिता अग्रवाल, कृति बुधिया, मीडिया प्रभारी संगीता शर्मा, कार्यक्रम संयोजिका नि‍धि सर्राफ सहित अन्‍य सदस्‍य मौजूद थीं।

No comments