Video Of Day

Latest Post

निर्मला कान्‍वेंट स्‍कूल का हुआ रंगारंगा वार्षिकोत्‍सव

रांची। निर्मला कान्‍वेंट हाई स्‍कूल का रंगारंग वार्षिकोत्‍सव सह पुरस्‍कार वितरण 24 मार्च को मोरहाबादी के एदलहातु में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री के साथ दीप प्रज्‍ज्‍वलन से हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रम पेश किया। उन्‍होंने देश के विभिन्‍न प्रांतों के नृत्‍य संगीत की झलक पेश की।
राजस्‍थानी घूमर नृत्‍य से लेकर नागपुरी और पंजाबी तड़का तक लगाया। हरी-हरी चाय के बगान गीत पर असम का प्रसिद्ध बिहू नृत्‍य पेश किया। अंधविश्‍वास और स्‍वच्‍छता अभियान पर शिक्षाप्रद नाटक पेश किया। योगा का भी प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका अनामिका क्षेत्री ने किया।
क्‍लास में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्‍कृत किया गया। मुख्‍य अतिथि ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्‍चों को अन्‍य गतिविधियों पर भी ध्‍यान देना चाहिए। अभिभावक भी बच्‍चों पर ध्‍यान दें। उन्‍हें गाड़ी चलाने से रोकें। 
विशिष्‍ट अतिथि सिटी डीएसपी राजकुमार मेहता ने कहा कि जीतने वाला ही कामयाब होता है। हालांकि कोशिश करने वाले हर व्‍यक्ति को मुकाम हासिल होता है। अभिभावक बच्‍चों को पढ़ाई के साथ-साथ देश के प्रति भी जागरूक करें। 
कार्यक्रम में विशिष्‍ट अतिथि के तौर पर विधानसभा के संयुक्‍त सचिव डी राणा, प्रो करमा उरांव, साई विवि के वाईस चांसलर सहित अभिभावक भी मौजूद थे। इस अवसर पर प्राचार्य विजय कुमार शर्मा, सचिव सोमा शर्मा, उप प्राचार्या शिल्‍पी रानी, गोपाल चंद्र दास, विमल अवस्‍थी, दिव्‍या भारती, रूबी कुमारी, मिनु सिंह भी उपस्थित थे।

No comments