Video Of Day

Latest Post

प्रशासनिक विभाग के अधिकारियो ने काला बिला लगाकर कार्य किया

हुसैनाबाद। सरकार के कुछ नीतिओ के विरुद्ध में झारखण्ड प्रशासनिक विभाग के अधिकारियो ने काला बिला लगाकर मंगलवार को कार्य किया। हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार,कार्यपालक दंडाधिकारी परमेश्वर कुशवाहा, प्रखण्ड बिकास पदाधिकारी शेखर कुमार,अंचल पदाधिकारी बिपिन कुमार दुबे सहित अन्य पदाधिकारियो ने काला बिला लगाकर कार्यालय में सबंधित कार्यों का निपटारा किया। अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि सरकार के कुछ नीतिओ के बिरोध में संघ के आहवाहन पर हम सभी पदाधिकारी काला बिला लगाकर कार्य कर रहे है, ताकि जनता का कार्य बाधित न हो सके।

गौरतलब है कि सरायकेला के भू-अर्जन पदाधिकारी से मारपीट मामले में ईचागढ़ विधायक साधु चरण महतो की गिरफ्तारी न होने के विरोध में झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी 12 मार्च से हड़ताल करने का फैसला कर चुके है। इस संबंध में मुख्य सचिव को ज्ञापन दिया था। सरकार को भी अपनी मांगों से अवगत कराया था। लेकिन न तो विधायक की गिरफ्तारी हुई और न ही अन्य मांगों पर कुछ हुआ। अधिकारी सात मार्च तक काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे। 8 से 11 मार्च तक वर्क टू रूल और विधि व्यवस्था कार्य का बहिष्कार करेंगे। फिर 12 मार्च से राज्य भर के अधिकारी हड़ताल पर चले जाएंगे। साथ ही पूरे राज्य के झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी विधायक साधु चरण महतो की बैठक का बहिष्कार करेंगे।

No comments