बीआईटी में आंखों पर पट्टी बांध की पेंटिंग
रांची। राजधानी के मेसरा
स्थित बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआइटी) के फाइन आर्ट्स सोसायटी द्वारा
वार्षिक कला उत्सव ‘स्पेक्ट्रा’
का आयोजन किया गया। सभी औपचारिक और अनौपचारिक कार्यक्रमों में से ‘स्प्लैश’ लाइव पेंटिंग ने अधिकतम दर्शकों को आकर्षित
किया।
कार्यक्रम का आयोजन 19 मार्च को आईसी अरीना मे शाम 6
बजे से 8 बजे तक हुआ। इस अनौपचारिक
प्रतियोगिता में दो के दलों में हिस्सा लिया। एक की आंखों पर पट्टी बांधी गई थी और
अपने सहभागी प्रतियोगी के विवरण के अनुसार चित्र बनाना था। कॉलेज के छात्रो के साथ संकायों के बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में
उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।


No comments