व्यक्ति की गला रेतकर हत्या
नावाडीह। पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत मुंहफरवा टोला के पास शनिवार की अहले सुबह एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गयी है। बताया जाता है कि उक्त थाना से दो किलोमीटर दूर घटना स्थल पर अज्ञात ने व्यक्ति की गला रेत फेंक दिया । सूचना पा पेंक थाना की पुलिस के लाश को अपने कब्जे में ले उसकी सिनाख्त करने में जुटी हुई है।वही घटना स्थल पर अभियान एएसपी व बेरमो एएसपी द्वारा कैंप किया गया है।

No comments