Video Of Day

Latest Post

एक लाख तक के टिकट बुकिंग पर रेलवे नहीं लेगा एमडीआर


कोलकाता। एक लाख रुपए तक रेलवे टिकट बुकिंग कराने पर यात्रियों को मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) शुल्क नहीं देना होगा। हालांकि इसका भुगतान डेबिट कार्ड के माध्यम से करना होगा। टिकट रेलवे काउंटरों के साथ-साथ आईआरसीटीसी वेबसाइट पर लिया जा सकता है। वित्त मंत्रालय  ने 26 फरवरी को इस आशय के निर्देश जारी किए गए हैं। रेलवे का मानना है कि इससे डिजिटल और नकद रहित लेनदेन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।
रेल मंत्रालय ने व्यय विभाग को सूचित किया था कि आईआरसीटीसी वेबसाइट/काउंटर के माध्यम से टिकटों की बिक्री से सभी आय रेलवे मंत्रालय के माध्यम से भारत के समेकित निधि पर जाते हैं। इस तरह के लेनदेन को सरकारी प्राप्ति के रूप में माना जाना चाहिए। सरकारी लेनदेन पर लाभ जनता को पास किया जाना चाहिएउन्हें सरकार को भुगतान करते समय एमडीआर प्रभारों का सामना नहीं करना चाहिए।

क्‍या है एमआरडी शुल्‍क
एमडीआर डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर ग्राहक से लिये जाने वाला शुल्‍क है। एमडीआर से हासिल रकम प्रतिष्‍ठान/दुकानदार को नहीं मिलती है कार्ड से होने वाले हर पेमेंट के एवज में उसे एमडीआर चुकानी पड़ती है क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान पर एमडीआर की रकम तीन हिस्सों में बंट जाती है सबसे बड़ा हिस्सा क्रेडिट या डेबिट कार्ड जारी करने वाले बैंक को मिलता है इसके बाद कुछ हिस्सा उस बैंक को मिलता है, जिसकी प्वाइंट ऑफ सेल्स (पीओएस) मशीन लगी होती है अंत में एमडीआर का कुछ हिस्सा पेमेंट कंपनी को मिलता है

No comments