Video Of Day

Latest Post

रामनवमी की तैयारी शुरू, महावीर मंडल की आम सभा रविवार को

रांची। श्री महावीर मंडल राची की आम सभा चार मार्च को अपर बाजार स्थित श्री दुर्गा मंदिर ट्रस्‍अ में 11.30 बजे से होगी। संगठन के अध्‍यक्ष राजीव रंजन मिश्र और मंत्री शंकर प्रसाद ने बताया कि इसमें पुरानी समिति भंग कर नई कमेटी के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी। चुनाव पदाधिकारी का गठन, नामांकन की तिथि, नामांकन वापस लेने की तारीख की घोषणा होगी। श्री महावीर मंडल के सदस्‍यों को फोटोयुक्‍त मतदाता पहचान पत्र जारी किया जाएगा। वही सदस्‍य चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। मतदान के लिए फोटोयुक्‍त मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड या अन्‍य पहचान पत्र साथ में लाना अनिवार्य होगा।

पहली मंगलवारी यात्रा छह को
पहली मंगलवारी शोभायात्रा छह मार्च को निकाली जाएगी। सभी अखाड़े झंडेधारी अपने-अपने अखाड़े में विधि विधान से पूजा अर्चना कर महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर गाजे-बो और अस्‍त्र-शस्‍त्र के साथ पहुंचेंगे। अपने-अपने झंडे की पूजा-अर्चना करेंगे। वर्ष 2018 के रामनवमी महोत्‍सव का शुभारंभ होगा। द्वितीय मंगलवारी 13 मार्च, तृतीय 20 मार्च और झांकी प्रतियोगिता 24 मार्च को होगी। श्री रामनवमी श्रृंगार समिति के तत्‍वावधान में 25 माच्र को श्री रामनवमी महोत्‍सव का आयोजन होगा। झांकी निकाली जाएगी। इसी मरह श्री चैती दुर्गा पूजा स‍मिति के तत्‍वावधान में 26 मार्च को चेती दुर्गा विसर्जन जुलुस निकाला जाएगा।

No comments