युवक की हत्या के विरोध में सड़क जाम
रांची। राजधानी रांची के मोरहाबादी इलाके के हरिहर सिंह रोड
स्थित जीवन गली में बीती रात एक युवक की हत्या कर दी गई थी। इसके विरोध में शनिवार
की सुबह लोगों ने बरियातू रोड जाम कर दिया। रोड करीब दो घंटे तक जाम रहा। इससे लोगों
को आने-जाने में परेशानी हुई। प्रशासन के अपराधियों के जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा
दिलाने के बाद जाम हटा लिया गया। सरकारी प्रावधान के अनुसार सहायता भी करने की बात
कही। सीओ ने दाह संस्कार के लिए तत्काल पांच हजार रुपये दिया।

No comments