एमएमके हाई स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी
रांची। राजधानी के बरियातू स्थित एमएमके
हाई स्कूल में 24 मार्च को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों
ने पर्यावरण से संबंधित 100 से भी अधिक मॉडलों का प्रदर्शन किया। इसमें ग्लोबल वार्मिंगख्
तसर, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सूर्य ग्रहण, पोषण, कृषि, पर्यावरण, पाचन तंत्र वायु, प्रदूषण, कोशिका,
सोलर सिस्टम, प्रकृतिक संतुलन, ट्रैफिक लाई आदि से संबंधित थे।
निर्णायक मंडल ने फरहत परवीन को प्रथम,
पियांशु कुमार को द्वितीय, बुसरा परवीन को तृतीय
विजेता घोषित किया। इसके अलावा जेबा आरसी, आफरीन परवीन,
मालविका कुमारी, नीरज कुमार, महविश परवीन, स्वीटी कुमारी, वरिसा
परवीन को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस प्रदर्शनी को सफल बनाने में
नर्सिंग बानो और वंदना कुमारी का योगदान रहा। यह जानकारी विद्यालय के निेदशक डॉ तनवीर
अहमद ने दी।


No comments