Video Of Day

Latest Post

अलीमुद्दीन मामले में राज्‍य सरकार की भूमिका संदेहात्‍मक

  • केंद्रीय राज्‍यमंत्री जयंत सिन्‍हा पर भी उठाए सवाल
रामगढ़। पूर्व भाजपा विधायक शंकर चौधरी ने राज्य सरकार से अलीमुद्दीन मामले की जांच सीबीआई या एनआईए से कराने की मांग की है। उन्‍होंने कहा कि कि अलीमुद्दीन की मौत भीड़ की पिटाई से नहीं हुई। थाने के अंदर पुलिस की पिटाई से उसकी मौत हुई है। अलीमुद्दीन कांड में राज्य सरकार के साथ-साथ सांसद जयंत सिन्हा की भूमिका भी संदेहात्मक है। वे 27 मार्च को प्रेस से बात कर रहे थे। पूर्व विधायक ने कहा कि जयंत सिन्हा को इस मामले में इस्तीफा दे देना चाहिए। फिर से चुनाव लड़ना चाहिए। उनको अपनी स्थिति का पता चल जाएगा।

श्री चौधरी ने कहा कि भाजपा के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश के परिवार के लोग जिस दिन ऐसे मामले में फंसेंगे, उन्हें सबक मिल जाएगा। उन्‍होंने कहा कि रामगढ़ के भाजपा जिला अध्यक्ष कायर हैं। ऐसे कायर जिला अध्यक्ष की रामगढ़ भाजपा को जरूरत नहीं है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से मांग की कि गोहत्या पर लगा प्रतिबंध हटा ले। ऐसा नहीं होने पर पूरे देश में गौरक्षकों को इसी तरह बलि का बकरा बनाया जाता रहेगा। जम्मू-कश्मीर में देश के सैनिकों पर पत्थर बरसाने वालों के खिलाफ भी फास्ट ट्रैक कोर्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग की।

No comments