Video Of Day

Latest Post

परेशानी बताने सड़क पर बैठे विद्यार्थी


कोडरमा। विद्यार्थियों को महीनों से परेशानी हो रही थी। नाली के गंदे पानी की बदबू और गंदगी से पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे। क्‍लास रूम में बैठने में दिक्‍कत हो रही थी। कई जगह इसे बताई। किसी ने उनकी नहीं सुनी। अंतत: समस्‍या के प्रति लोगों का ध्‍यान आकृष्‍ट कराने के लिए उन्‍होंने यह रास्‍ता अख्तियार किया। अपनी समस्‍या बताने के लिए मजबूरन शनिवार को सड़क के बीचोबीच बैठ गए। यह मामला कोडरमा जिले के डोमचांच प्र‍खंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय नावाडीह का है। जानकारी के मुताबिक स्‍कूल के पास से ही नाली का गंदा पानी बहता है। इससे उठने वाली बदबू से सभी परेशान हैं। अपनी समस्या को सबके बीच रखने के लिए विद्यार्थियों ने यह कदम उठाया।

No comments