Video Of Day

Latest Post

मैट्रिक और इंटर के विद्यार्थी लें मुफ्त मनोवैज्ञानिक सलाह


रांची। झारखंड अधिविद्य परिषद की वार्षिक मैट्रिक और इंटर की परीक्षा छह मार्च से शुरू हो रही है। यह 27 मार्च तक चलेगी। मैट्रिक की परीक्षा प्रथम पाली में होगी। इंटर की परीक्षा द्वितीय पाली में होगी। जैक के सचिव के मुताबिक आम तौर पर देखा जाता है कि परीक्षा से पहले परीक्षार्थी काफी तनाव में  रहते हैं। अच्‍छा मार्क्‍स नहीं आने पर हीन  भावना से ग्रस्‍त हो जाते हैं। भविष्‍य की चुनौतियों का सामना करने में अपने को असमर्थ मानने लगते हैं। कभी-कभी तो वे डिप्रेशन के शिकार भी हो जाते हैं।

इन नंबरों पर ले सलाह
सचिव का मानना है कि ऐसे छात्रों को मनोवैज्ञानिक तरीके से यह बाते की जरूरत है कि शांत चित से नियमित अभ्‍यास कर आने वाली चुनौतियों का सामना कर परीक्षा के डर को खत्‍म किया जा सकता है। इसके मद्देनजर ही परिषद ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए काउंसेलिंग की व्‍यवस्‍था की है। विद्यार्थी दूरभाष संख्‍या 0651-2261105 और टॉल फ्री 18003456523 पर मनोचिकित्‍सक से सलाह ले सकते हैं। परीक्षार्थी 5 मार्च से छुट्टी का दिन छोड़कर सुबह 11 बजे से 5 बजे तक इसमें कॉल कर सकते हैं। परीक्षा से संबंधित अन्‍य समस्‍याओं के निराकरण के लिए भी उक्‍त नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

No comments